अकादमिक सदस्य डॉ. भदन्त आनन्द कौसल्यायन बौद्ध अध्ययन केन्द्र संस्कृति विद्यापीठ
डॉ. सुरजीत कुमार सिंह प्रभारी निदेशक एवं सहायक प्रोफेसर, जन्मतिथि: 04 फरवरी, 1979 शैक्षणिक योग्यता: पी-एच.डी. (शोध प्रबंध का विषय- जातक अट्ठकथा में वर्णित मृतक संस्कार और उससे संबंधित आस्थाएँ: एक मनो-सामाजिक अध्ययन; बौद्ध अध्ययन विभाग, दिल्ली विश्ववविद्यालय, वर्ष 2010). एम.फिल.प्रथम श्रेणी (लघु शोध प्रबंध का विषय- राहुल का जीवन-चरित्र और उनसे संबंधित सुत्तों की दार्शनिक व्याख्या, बौद्ध अध्ययन विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, वर्ष-2006. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा- पालि भाषा एवं साहित्य ; प्रथम श्रेणी एवं स्वर्ण पदक (बौद्ध अध्ययन विभाग, दिल्ली् विश्वविद्यालय, वर्ष 2006). एम.ए.प्रथम श्रेणी, (बौद्ध अध्ययन विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, वर्ष 2004)
सम्मान/पुरस्कार : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली, द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा एवं कनिष्ठ अनुसंधान अध्येतावृत्ति परीक्षा, दिसम्बर-2003 लालमणि प्रो. महेश तिवारी स्वर्ण पदक, पालि भाषा एवं साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान. विभिन्न निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त भारतीय बौद्ध अध्ययन सोसाइटी की पाँचवी वार्षिक कॉन्फरेंस में सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट, (दिल्ली विश्वविद्यालय, 11-13 अगस्त, 2005).
राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार/संगोष्ठी /शोध पत्रों का विवरण:- राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की अनेक संगोष्ठियों में 15 पेपर पढ़े हैं. साथ ही अब तक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की 30 प्रतिष्ठित संगोष्ठियों में सहभागिता. गुजरात सरकार के आग्रह पर गुजरात पर्यटन निदेशालय के लिए देवनिमोरी स्तूप के संरक्षण व विकास के लिए ए़क रिपोर्ट तैयार की.
अन्य विवरण:: सदस्य- भारतीय बौद्ध अध्ययन सोसाइटी की आजीवन सदस्यता . पालि भाषा एवं साहित्य अनुसंधान परिषद् के संस्थापक सदस्य व महासचिव . बुद्ध त्रिरत्न मिशन, नई दिल्ली के आजीवन सदस्य. अंतरराष्ट्रीय बुद्ध ज्योति संघ, अमेरिका के आजीवन सदस्य . अखिल भारतीय बौद्ध युवा संघ, नई दिल्ली के संस्था्पक सदस्य व महासचिव.
१. महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा के संस्कृति विद्यापीठ के स्कूल बोर्ड के सदस्य.
२. महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा की विद्या परिषद के सदस्य.
प्रकाशनाधीन पुस्तकें:
बुद्ध-पुत्र राहुल का जीवन-चरित्र, नई दिल्लीः पालि भाषा एवं साहित्य अनुसंधान परिषद्, 2010
बौद्ध अध्ययन का सामान्य परिचय . बौद्ध परम्परा में मृतक-संस्कार.
ईमेल: surjeetdu@gmail.com surjeet@hindivishwa.org
|
रवि शंकर सिंह सहायक प्रोफेसर, डॉ. भदन्त आनन्द कौसल्यायन बौध्द-अध्ययन केन्द्र जन्मतिथि:02सितंबर, 1980 शैक्षणिक योग्यता: एम. ए. (बौध्द अध्ययन), एम. फिल. (बौध्द अध्ययन) अन्य विवरण:यू.जी.सी. नेट परीक्षा उत्तीर्ण (दिसम्बर 2006) तिब्बती भाषा एवं साहित्य में डिप्लोमा अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में बौध्द संगीति पर शोध पत्र प्रस्तुत राष्ट्रीय गोष्ठी में बौध्द संप्रदाय पर शोधपत्र प्रस्तुत ईमेल:rssingh_du@hotmail.com |
No comments:
Post a Comment